

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान (Cyclone Amphan)आने की आशंका जताई है. इसके चलते पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस तूफान के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत 8 राज्यों में अलर्ट है. इस तूफान को एमफन (Cyclone Amphan,) नाम दिया गया है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कम दबाव का एक क्षेत्र देखा गया. ये अगले 24 घंटों में तूफान का रूप ले सकता है.