कुशीनगर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ व जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के अनुपालन में नवरात्री/दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु एवं मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज बुधवार को जनपद-कुशीनगर में अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से नमूना संग्रह किया गया।सहायक आयुक्त खाद्य-।। ने बताया कि मेसर्स-मद्धेशिया किराना स्टोर्स,सुबाष गुप्ता पुत्र श्री राम गुप्ता पडरी मेहदिया-खड्डा, की दुकान से छुआरा और मुस्टर्ड ऑयल। कैलाश पुत्र फेकू कोटवा मोड़ नौरंगिया की दुकान से किशमिश और काजू का नमूना संग्रहित किये गए।
उन्होंने बताया कि पडरी मेहदिया खड्डा में सुबाष गुप्ता की दुकान से प्रथम दृष्टया खाने योग्य नही पाये जाने पर छुआरा लगभग 15 किलो ग्राम, अनुमानित मूल्य-3450 एवं किशमिश लगभग 30 किलो ग्राम, अनुमानित मूल्य-4800 को मौके पर बिनष्ट करा दिया गया।
सहायक आयुक्त(खाद्य)-II द्वारा बताया गया कि अभियान के अन्तर्गत कुल-4 नमूनें लिये गये। नमूने जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में योगेश कुमार राय, पंकज कुमार कन्नौजिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…