खड्डा/कुशीनगर। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय बताते है कि आज आश्विन शुक्ल पूर्णिमा दिन शनिवार को खण्डग्रास चन्द्रग्रहण लग रहा है जो सम्पूर्ण भारत में खण्ड चन्द्र ग्रहण के रूप में यह ग्रहण दिखाई देगा। भारतीय मानक समय के अनुसार ग्रहण का स्पर्श मध्य रात्रि 01 बजकर 05 पर व मोक्ष 02 बजकर 23 मिनट पर होगा। यह खण्डग्रास अश्विनी नक्षत्र व मेष राशि पर लग रहा है।
यह चन्द्र ग्रहण सम्पूर्ण भारत में दृश्य होंगा। अतः सम्पूर्ण जनमानस को चाहिए कि भगवान शिव व शक्ति की आराधना निष्ठा पूर्वक करें। यह चन्द्रग्रहण मेष राशि व अश्विनी नक्षत्र पर लग रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय बताते है कि विशेष करके मेष राशि के लोगों को और अश्विनी नक्षत्र में जन्में लोगों को यह ग्रहण नही देखना चाहिए ।
विभिन्न राशियों पर इसका फल निम्न प्रकार है
चन्द्रग्रहण में 9 घण्टे पूर्व ही सूतक प्रारम्भ हो जाएगा।
बाल वृद्ध व रोगी को छोड़कर ग्रहण से 9 घण्टे पूर्व आहार वर्जित है। गर्भवती महिलाओं को चाहिए की अपने शरीर के बराबर काला धागा नापकर दीवाल में कील के सहारे लटका देवें। ग्रहण काल में शयन न करें। भोजन न करें व प्रसन्नचित्त रहते हुए अपने आराध्य देव से गर्भ शिशु के लिए कल्याण की कामना करें। ग्रहण काल में किया हुआ जप तप सिद्धप्रद होता है।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…