कसया/कुशीनगर। एक महिला द्वारा थानाध्यक्ष कसया को प्रार्थना पत्र देकर ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट करने व घर से निकालने का आरोप लगाई है।
थानाध्यक्ष कसया को दिए प्रार्थना पत्र में मुस्तफा निवासी अकबर पुर जंगल गुर्दी थाना नेबुआ नौरंगिया की पुत्री शहनाज खातून पत्नी सलाउद्दीन ने कहा है कि 16 जून 2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कसया थानाक्षेत्र के ग्राम तमासपुर निवासी सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल रहीम के साथ हुई। पिता ने तीन लाख रुपये नकद व सोने के आभूषण व सारा सामान उपहार में दिए। वह विदा होकर मायके से ससुराल में आई तो छोटी छोटी बातों पर पति, ससुर, सास ताजीम प्रताड़ित करने लगे। वह लोग कहे कि मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये लेकर आओ तभी घर मे रखेंगे। खाना पीना बन्द कर दिए हैं और जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। दिनांक 31 अक्टूबर को सुबह प्रार्थिनी को मारपीट कर घर से निकाल दिए हैं। अपने परिजनों को फोन कर बुलाई। काफी समझाया गया फिर भी वह लोग रखने को तैयार नहीं हैं। महिला ने रपट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की मांग की है।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…