सुकरौली बाजार/कुशीनगर । नगर पंचायत मे स्थित सहारा इण्डिया के वरिष्ठ कार्यकर्ता ईश्वर चन्द जायसवाल के आवास पर सहारा इण्डिया गोरखपुर जोन के जोनल एडवाईजर अशोक कुमार के नेतृत्व मे सहारा इण्डिया परिवार परमपूज्य अभिभावक सुब्रत राय के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सहारा श्री जी के चित्र पर सुकरौली के पूर्व ग्राम प्रधान एवं सहारा इण्डिया के जोनल एडवाईजर अशोक कुमार ने माल्यार्पण श्रद्धांजलि अर्पित किया चीफ फिल्ड मैनेजर रायल वन ईश्वर चन्द जैसवाल, सीएफएम, छोटेलाल शास्त्री, बिरेन्द्र कुमार, फिल्ड एक्जीक्यूटिव राधवेन्द्र प्रताप सिह, सीताराम यादव, नरसिंह यादव, ओमप्रकाश जायसवाल, इन्द्रदेव प्रसाद, विरेन्द्र राही, चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता आदि प्रमुख लोगों पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते उनके मृत्यु आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किंया गया।
उक्त अवसर जोनल एडवाईजर अशोक कुमार ने कहा कि सहारा श्री महोदय, सरकार के सिस्टम के विरूद्ध संघर्ष करते संस्था के करोड़ो निवेशकों के भुगतान के तनाव को लेकर अपने प्राणो की कुर्बानी दी है।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…