News Addaa WhatsApp Group link Banner

आईपीएल मुख्यालय प्रबंधतंत्र की विचारधारा पर खड्डा चीनी मिल ने किया अमृत इंटर्नशिप कृषक गोष्ठी

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Dec 14, 2024 | 6:15 PM
207 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

आईपीएल मुख्यालय प्रबंधतंत्र की विचारधारा पर खड्डा चीनी मिल ने किया अमृत इंटर्नशिप कृषक गोष्ठी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • गोष्ठी में युवा इंटर्न, महिला समूहों को कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि सम्बन्धी दी जानकारी
  • ट्रेंड स्वयं सेवक किसानों को कृषि की नयी तकनीक की देंगे जानकारी

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा आईपीएल चीनी मिल के सौजन्य से यूनिट हेड एनपी सिंह एवं केन हेड सुधीर कुमार द्वारा शनिवार को अमृत इंटर्न के साथ कृषक वैज्ञानिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. अर्चना और डॉ. मिश्रा गन्ना शोध संस्थान सेवरही तथा अभय त्रिपाठी राइज फाउंडेशन ने अपने विचार रखते हुए युवा इंटर्न को जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में यूनिट हेड एनपी सिंह व केन हेड सुधीर कुमार ने बताया की युवा इंटर्न एवं महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य को खेती सम्बंधित आधुनिक तकनीक की जानकारी क़ृषि वैज्ञानिको ने दी जिससे हमारे इंटर्न इसका लाभ एरिया के किसानो को देंगे, साथ ही क़ृषि क्षेत्र में अपने भविष्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। महिला समूहों को गांव की अन्य महिला सदस्यों एवं किसानों को जागरूक करने की सलाह देते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण अंचल के कृषि विकास को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

अधिकारी द्वव ने आईपीएल द्वारा उपलब्ध सुविधाओं जैसे मिल विस्तारिकरण, महिलाओ को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग कराना तथा ड्रोन स्प्रे मशीन को चीनी मिल में उपलब्ध कराना व क़ृषि यन्त्र एवं गन्ना बीज तथा पेस्ट्रीसाइड आदि अनुदान पर उपलब्ध कराना और समय- समय पर क़ृषि गोष्ठी के माध्यम सें किसानो को नवीन क़ृषि की आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराना है जिससे किसानों को बेहतर लाभ मिल सके।

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020