Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jan 11, 2025 | 7:10 PM
145
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने शनिवार को चोरी के सामान के साथ दो अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त सूचना के मुताबिक अहिरौली बाजार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली को कुछ लोग चोरी की सामान लेकर बेचने के फिराक में है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार दिनेश कुमार मय पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के पिपरा नहर के पास घेराबंदी कर पिकप वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नागेद्र यादव पुत्र रामआशीष यादव निवासी शास्त्रीनगर विजय चौक नगर पंचायत वार्ड नं 10 थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर उम्र 20 वर्ष बतया जिसकी बाकायदा जमातलाशी लिया गया तो उसके पहने हुए पेंट के में से एक अदद तमन्चा देशी 315.बोर व 1 जिन्दा कारतूस मिला तथा दूसरा नाम पता अपना नाम सोनू चौधरी पुत्र श्रीकान्त चौधरी निवासी शास्त्रीनगर विजय चौक नगर पंचायत वार्ड नं 10 पोखरा टोला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर बताया। पुलिस द्वारा पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम लोग सूनसान घरो जगहों को देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनके छः बोरी चोरी के धान,एक अदद चोरी की ट्रैक्टर की बैटरी एक तमंचा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस एक अदद लोहे की पाइप घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन बरामद किया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 11/2025 धारा 35 /317(2 )317(4)307 भारतीय न्याय सहिंता व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार उपनिरीक्षक जुगेश कुमार आनन्द उपनिरीक्षक गिरजेश कुमार कांस्टेबल अनिल यादव केशव चौहान अमित शामिल रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस