Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 15, 2021 | 2:17 PM
655
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर | जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पीकर में बीती रात अज्ञात कारणों से गुमती मे आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा छपीया निवासी सुरेश सिंह थाना क्षेत्र के टिकर चौराहे पर एक गुमती में कापी किताब स्टेशनरी की दुकान चलाते है रोज की भांति दुकान बंद कर के घर चले गए अज्ञात कारणों से बीती रात उनके गुमती में आग लग गई आग जलता देख स्थानीय लोग उपस्थित हो गए और आग को बुझाने लगे जब तक आग बुझी तब तक लगभग लाखो का कापी किताब अन्य स्टेशनरी का सामान जल कर खाक हो गया सूचना पाकर दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए इस घटना से शारीरिक रूप से विकलांग दुकान मालिक सुरेश सिंह काफी दुखी है क्यो की इस गुमती से ही उनका जीवकोपार्जन चलता था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस