Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jan 28, 2025 | 9:10 PM
46
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर जगदीशपुर काली मंदिर के समीप बाइक सवार सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराने से मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक गोविंद गौड़ पुत्र पारस गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी हरपुर सुक्खड़ अकटहवा टोला अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल सिधावल जा रहा था। अभी वह जगदीशपुर काली मंदिर के समीप पहुचा हीं था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने से कांस्टेबल अनिल यादव अमित कुमार गुड्डू राजभर मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए निजी साधन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच भेजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस