Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 12, 2025 | 8:23 PM
79
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के भुजौली बाजार में एनआईडीसी पड़रौना का ब्लड कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन रविवार को हुआ। अतिथियों ने फीता काट कर सेंटर का उद्घाटन किया।
रविवार को भुजौली बाजार में ब्लड कलेक्शन सेंटर के एमडी रोजिद अली के नवनिर्मित भवन में कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। पड़रौना की न्यू इंडिया डायग्नोस्टिक सेंटर (एन आई डी सी) की ब्लड कलेक्शन सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए कुशल टीम द्वारा ब्लड का कलेक्शन करते हुए मेन ब्रांच पर भेजकर रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। सेंटर पर तमाम जांच को काफी सहूलियत मूल्य पर उपलब्ध कराया गया है।
उद्घाटन अवसर पर मेन ब्रांच के क्वालिटी मैनेजर डा. कलाम जिलानी, समाजसेवी शैलेश जायसवाल, एसके गुप्ता, चिकित्सीय सेवा से जुड़े धर्मेन्द्र कुमार, सरफराज, अबुबाकर सिद्दीकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संस्थान के प्रमुख रोजिद अली ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Topics: खड्डा