कसया। कसया थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं 8पं. राजमंगल पाण्डेय नगर (सपहा लक्ष्मीपुर) निवासी एक युवक की मार्ग दुर्घटना में बीते बुधवार की देर रात मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड निवासी विवेक जायसवाल पुत्र रामाकांत जायसवाल उम्र 20वर्ष अपनी मौसी के लड़के अमित जायसवाल निवासी हफुआ सलेमगढ के साथ बाइक से रिश्तेदारी से बिहार जा रही बारात में शामिल होने जा रहे था कि बुधवार की देर रात कुचायकोट बिहार में किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गये जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।