Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 3, 2023 | 7:48 PM
419
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । विधानसभा 333 कुशीनगर अंतर्गत भाजपा कुबेर स्थान मंडल की बैठक मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित की गयी l बैठक में अभियान की तैयारी पर जिला मंत्री बलराम यादव ने चर्चा क़र योजना, रचना तैयार करने को कहा l इस दौरान मंडल प्रभारी मोहन खरवार ने अपना मार्ग दर्शन दिया l
इस मौके पर मंडल महामंत्री गोलू सिंह, उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, उपेंद्र पाण्डेय, अनिल पटेल, मुखलाल गौंड, दिनेश तिवारी, नागेंद्र पाण्डेय, राज कुमार शर्मा, दुर्गा दयाल तिवारी, गुड्डू मिश्रा, अशोक पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें l
Topics: कुबेरस्थान