Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jan 14, 2025 | 8:07 PM
74
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/ कुशीनगर।कसया तहसील क्षेत्र के नदवाबिशुनपुर में बंदरो का आतंक इतना बढ़ चुका था की लोग छतो पर बैठना कपड़ा सुखाना छोड़ दिये थे घरो में घुसकर चावल गेहूं आटा सब्जी उठा ले जाते वर्षो से डेरा जमाये हुये थे |
कई लोगो को काटकर घायल कर चुके थे | लगभग चालीस की संख्या में बंदर गांव में रहते तो साग सब्जी को भी नुकसान पहुंचाते थे | ग्रामीण बंदरो से निजात पाने के लिये शासन व प्रशाशन से भी बात कर चुके थे लेकिन किसी ने बंदरो को पकड़वाने में मदद नहीं की | मंगलवार को गांव के लोग हर घर से चंदा जुटाकर बंदर पकड़ने वाले शिकारियो को बुलाकर कड़ी मसक्क्त के बाद बंदरो को पकड़वाया गया तब जाकर गांव के लोगो ने राहत की सांस ली | बंदरो को रात में ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया |
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विश्वविजय सिंह, हनुमान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लदन सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश सिंह, राजन सिंह, भूपेश पाण्डेय, विजय सिंह, प्रताप सिंह,सूर्यदेव सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे |
Topics: तुर्कपट्टी