Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 1, 2022 | 8:18 PM
1526
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर स्नातक एवं परास्नातक (सभी संकायों) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वह अपना पंजीकरण 4सितंबर 2022 से पूर्व सुनिश्चित करा लें।
4 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए खुला हुआ है। इसके बाद किसी भी दशा में छात्र छात्राओं को अवसर नहीं प्राप्त होगा। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ पांडे जी ने देते हुए बताया कि विश्विद्यालय के संपूर्ण शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि तय हो चुकी है। इसलिए संबंधित सभी छात्र छात्राएं सजग होकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा लें।
Topics: कसया