Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 12, 2022 | 2:57 PM
254
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव के क्रम में फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय गुरवलिया, टोला महुआरी में प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिभा यादव व कक्षा 4 की छात्रा अंशु गुप्ता के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ और बच्चों को पौधों के महत्व से अवगत कराते हुए उनके अंदर प्रकृति प्रेम जगाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित एआरपी शम्भू सिंह ने कहा कि नयी दिशा द्वारा चलाया जा रहा पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से अनूठा है। इससे एक ओर जहां प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी तो वहीं लोगों का प्रकृति से सहज जुड़ाव हो रहा।
इस अवसर पर इंद्रावती देवी, राम प्रकाश, लालती देवी, मीना देवी, पूजा यादव, मधुलिका पूजा इत्यादि उपस्थित रहे।
Topics: कसया