Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 7, 2022 | 3:06 PM
460
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर। कसया से सटे सपहा पी एच सी पर आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन संपन्न हुआ जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने फीता काट कर किया । मुख्य अतिथि को पी एच सी प्रभारी डॉ नेहा रानी एवम आर बी एस के चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने माला पहनाकर किया।
मुख्य अतिथि रजनी मणि के साथ साथ अमिय गुप्त भी उदघाटन समारोह में शामिल हुए । डॉ एस के सिंह ने मुख्य अतिथि को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किए तथा उनका बी पी / शुगर की जांच भी किए । मौके पर कसया सी एच सी प्रभारी डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने भी माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
आरोग्य मेला के उदघाटन के दौरान सच्चिदानंद तिवारी, वीरेंद्र कुमार शर्मा, मीरा डूबे (ए एन एम), अमजद अली (फिजियोथेरेपिस्ट), अशोक (फर्माशिस्ट), डॉ संत राम मौर्या, प्रमोद शुक्ला, सुरेश मिश्रा, अरुण पवन तथा बाकी के स्टॉफ मौजूद रहे ।
Topics: कसया मल्लूडीह सपहा बाजार