Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 14, 2020 | 8:02 AM
1229
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
लॉकडाउन के 52वें दिन देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 78000 के पार पहुंच चुकी है. बीते 12 दिनों में तकरीबन 43000 नये केस सामने आये हैं. वहीं इस घातक वायरस से भारत में अब तक 2549 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में 26000 से भी अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हालांकि चार प्रतिशत मरीज अभी भी गंभीर अवस्था में है. इस सबके बीच केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये की कोरोना राहत पैकेज की घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को ऐलान किया कि देश में छोटे और मझले उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार तत्पर है और राहत इससे जुड़े लोगों को राहत देने के लिए नियमों में बदलाव भी करेगी. बात दुनिया की करें तो पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है |