Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 13, 2025 | 8:37 PM
1406
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत का सुप्रसिद्ध शो ‘द आफिसियल हैशटैग ‘ ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कुशीनगर के खड्डा निवासी भाजपा नेता एवं केन यूनियन के चेयरमैन सुप्रियमय मालवीय के पुत्र गुरू मालवीय ने अपने गीत कला के अद्भुत प्रतिभा से पूरे कार्यक्रम में अपना स्थान बनाया और प्रथम स्थान सुरक्षित किया।
उनके इस गौरवशाली क्षण एवं सफलता पर ‘द आफिसियल हैशटैग ‘ के ओनर सौरभ सिंह ने भी सराहना व्यक्त की, पूरे क्षेत्र में और परिवार में ख़ुशी की लहर है। बताते चलें की पूर्व मे भी गुरू का चयन (सिंग दिल से, एस.बी.आई एक्स्पो , हिंदुस्तान टाइम्स जैसे कार्यक्रमों में हो चुका है।
Topics: खड्डा