Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 20, 2024 | 7:18 PM
113
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। द क्रिसेंट स्कूल कप्तानगंज चिलवान में छः दिवसीय खेलकूद कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर राम जियावन मौर्या ने मशाल जला कर व धावकों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जिसमें बच्चों ने काफी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
शुक्रवार को द क्रिसेंट स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत गार्ड आफ आनर व मार्च पास से किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्ता को बताते हुए कहा कि खेलों से जहां आपसी सहयोग व सौहार्द की भावना उत्पन्न होती है वहीं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक भी है। इसी क्रम में विद्यालय के सीएमडी श्रीमती शिफा फातिमा ने कहा कि अतीत व वर्तमान में भी खेलों का महत्व रहा है। खेल से जहां खिलाड़ियों की पहचान होती है वहीं खेल व खिलाड़ी से परिसर का शौभा बढ़ता है। प्रबंधक मो. शबीब अहमद ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के चौमुखी विकास के लिए खेलों का आयोजन होना आवश्यक है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मो.हसीब अहमद व मुख्य अतिथि द्वारा विजयी बच्चों को पुरस्कृत किए।तथा प्रधानाचार्य ने बच्चों की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान खुरशेद आलम, आनन्द सिंह, राकेश राय, आशुतोष बंका,श्री कृष्णा सिंह,दिवाकर गोंड़, पीताम्बर यादव, राकेश राय,सेराज,रागनी मिश्रा,दिलीप गुप्ता, अनिल दूबे अंजलि त्रिपाठी सहित विद्यालय के अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज