News Addaa WhatsApp Group link Banner

राजनाथ सिंह ने 106 वर्षीय पूर्व कुशीनगर जिले के जनसंघी विधायक भुलई भाई से की मुलाकात

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 15, 2021 | 11:45 AM
1053 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

राजनाथ सिंह ने 106 वर्षीय पूर्व कुशीनगर जिले के जनसंघी विधायक भुलई भाई से की मुलाकात
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। भारत के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने विजयादशमी की पूर्व संध्या 106 वर्षीय पूर्व जनसंघी विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई से मुलाकात की। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर दी। राजनाथ सिंह ने मुलाकात के बाद कहा है कि भुलई भाई की सरलता और सादगी प्रेरणादायक है। बता दें कि भुलई भाई जनसंघ के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं. वो जनसंघ के चुनाव चिन्ह दीपक पर साल 1974 से 1977 और 1977 से 1980 में कुशीनगर जिले के नौरंगिया विधानसभा से दो बार विधायक चुने गए थे.

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

कोरोना की पहली लहर में पीएम मोदी ने की थी भुलई भाई से बात
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुलई भाई को फोन किया था। इस दौरान दोनों लोगों के बीच में करीब ढाई मिनट बात भी हुई थी। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान उनका हालचाल पूछते हुए कहा था कि सोचा इस संकट की घड़ी में आपसे आशीर्वाद ले लूं। पीएम मोदी ने कहा था कि आपने पांच पीढ़ी देखी है। सब अच्छा चल रहा है न। स्वस्थ रहिए परिवार के लोगों को मेरा प्रणाम कहिएगा।

कौन है ‘भुलई भाई’

भुलई भाई उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील के पगार छपरा गांव के रहने वाले वाले हैं। वो जनसंघ के समय से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं। भुलई भाई दो बार विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने 1974 से 1977 और 1977 से 1980 तक विधायक के रूप में कार्य किया। वो कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया सीट से जनसंघ पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके अलावा इमरजेंसी के दौरान वो कई महीनों तक जेल में भी रहें।

भुलई भाई जनसंघ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी काम कर चुके हैं।

 

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking