Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2021 | 11:45 AM
1053
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। भारत के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने विजयादशमी की पूर्व संध्या 106 वर्षीय पूर्व जनसंघी विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई से मुलाकात की। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर दी। राजनाथ सिंह ने मुलाकात के बाद कहा है कि भुलई भाई की सरलता और सादगी प्रेरणादायक है। बता दें कि भुलई भाई जनसंघ के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं. वो जनसंघ के चुनाव चिन्ह दीपक पर साल 1974 से 1977 और 1977 से 1980 में कुशीनगर जिले के नौरंगिया विधानसभा से दो बार विधायक चुने गए थे.
विजयादशमी की पूर्व संध्या पर उ. प्र.से जनसंघ के विधायक रहे और वर्तमान में देश के वरिष्ठतम पार्टी कार्यकर्ता, 106 वर्षीय श्री नारायण जी ‘भुलई भाई’ से भेंट करके सुखद अनुभूति हुई। उनकी सरलता और सादगी बेहद प्रेरणास्पद है। मैं माँ दुर्गा से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/IuKoLfv5m9
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) October 14, 2021
कोरोना की पहली लहर में पीएम मोदी ने की थी भुलई भाई से बात
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुलई भाई को फोन किया था। इस दौरान दोनों लोगों के बीच में करीब ढाई मिनट बात भी हुई थी। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान उनका हालचाल पूछते हुए कहा था कि सोचा इस संकट की घड़ी में आपसे आशीर्वाद ले लूं। पीएम मोदी ने कहा था कि आपने पांच पीढ़ी देखी है। सब अच्छा चल रहा है न। स्वस्थ रहिए परिवार के लोगों को मेरा प्रणाम कहिएगा।
कौन है ‘भुलई भाई’
भुलई भाई उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील के पगार छपरा गांव के रहने वाले वाले हैं। वो जनसंघ के समय से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं। भुलई भाई दो बार विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने 1974 से 1977 और 1977 से 1980 तक विधायक के रूप में कार्य किया। वो कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया सीट से जनसंघ पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके अलावा इमरजेंसी के दौरान वो कई महीनों तक जेल में भी रहें।
भुलई भाई जनसंघ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी काम कर चुके हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज नेबुआ नोरंगिया