News Addaa WhatsApp Group link Banner

देवरिया सांसद ने किया कोबिड केयर सेंटर का शुभारंभ

Ved Prakash Mishra

Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 11, 2021 | 9:05 PM
673 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

देवरिया सांसद ने किया कोबिड केयर सेंटर का शुभारंभ
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर | एक्शन एड एसोसिएशन इंडिया के सौजन्य से दुदही में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ मा0 सांसद देवरिया रामापति राम त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, सीएमओ डा0 नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिलाध्यक्षभाजपा प्रेमचंद मिश्र की उपस्थिति में किया गया।
उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व लोगो को संम्वोंधित करते हुए डा0 रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह इलाका पिछड़ा व बाढ प्रभावित है। सीएचसी दुदही मे एक्सन एंड ग्रुप के सौजन्य से कोविड केअर सेंटर की.स्थापना पर संस्था को आभार व्यक्त किया गया।
विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहां कि कोविड केयर सेंटर की स्थापना से महामारी के इलाज में सहुलियत मिलेगी।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहां कि एक्शन एड ने दुदही जैसे पिछड़े सीएचसी पर कोविड केयर सेंटर की की स्थापना करने के लिए समन्वयक रामबृक्ष गिरि बधाई के पात्र है।सीएमओ डा एन पी गुप्ता ने कहां कि सीएचसी प्रभारी दुदही बधाई के पात्र है।जिसने इसकी स्थापना के लिए प्रयास किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहाँ कि देश प्रदेश की सरकार सवास्थ्य सेवाओं के बजट में इजाफा किया है।रामवृक्ष गिरि ने बताया कि एक्सन एड एसोसिएशन अभी जनपद में 40 कंसेंट्रेटर्स, 150 पी पी ई किट, 10 बेड, चादर, तकिया, तकिया कवर, गद्दा, 20 फेश शिल्ड, 20 डिजिटल थर्मामीटर, 10 इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 20 पल्स ऑक्सीमीटर, और 50 एन 95 मास्क उपलब्ध कराया है। कार्यक्रम को संम्वोंधित करने वालो में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ए आर फारुकी,बालमुकुंद पांडेय, डा ए के पांडेय, डा नितिन,शैलेन्द्र तिवारी राधेश्याम पांडेय, ओपी मिश्र, दीपक मिश्रा, नवीन ओझा, सुनिल गोड़, विजय वर्मा, रामाशीष मोर्या, दीपराज खरवार, राजेंद्र सिंह प्रमोद पांडेय, वशिष्ठ राय उर्फ गड्डू राय,सत्यम शुक्ला, गिरिजेश जायसवाल, रामकुमार जायसवाल, रामविलास गोड़ , भगवतीशरण जायसवाल आदि थे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020