News Addaa WhatsApp Group link Banner

अहिल्या उद्धार की कथा सुन हर्षित हुए श्रद्धालु; पांच दिवसीय रामकथा का दूसरा दिन

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jan 12, 2024 | 5:36 PM
408 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

अहिल्या उद्धार की कथा सुन हर्षित हुए श्रद्धालु; पांच दिवसीय रामकथा का दूसरा दिन
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया के पंचायत भवन परिसर में नारायणी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय रामकथा के दूसरे दिन अयोध्या से पधारी कथावाचिका धर्मरक्षिता शास्त्री ने अहिल्या उद्धार की कथा सुनाई।

आज की हॉट खबर- “कुशीनगर पुलिस की सबसे बड़ी पकड़ : दो ट्रक समेत...

शुक्रवार की दोपहर कथा सुनाते कथावाचिका ने कहा कि जनकपुर जाने के क्रम में जब श्रीराम ने एक वीरान कुटिया देख आश्रम के पास आए व गुरु विश्वामित्र से पूछा कि यह किनका आश्रम है। गुरु विश्वामित्र ने उन्हें अहिल्या का प्रकरण विस्तार से बताते हुए देवी अहिल्या का उद्धार करने को कहा। श्रीराम ने चरण स्पर्श से देवी अहिल्या का उद्धार कर दिया। अहिल्या फिर से अपने मूल रूप में वापस हो गई। इसके पूर्व कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक डा. पीके राय, विशिष्ट अतिथि डा. अजयमणि त्रिपाठी व सेवरही थाना प्रभारी दिग्विजय नारायण राय ने किया। रामकथा के संयोजक शिक्षक अरूणेन्द्र राय, आरएसएस खंड प्रचार प्रमुख प्रवीण कुमार राय ने कथा में आये सभी भक्तजनों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस दौरान पूर्व प्रधान सीताराम खरवार, पत्रकार रवीश मद्धेशिया, राजनारायन मिश्र, डा. मुरारी शरण जायसवाल, प्रेमबिहारी राय, केदारनाथ सिंह, योगेन्द्र राय, राजेश, अजय कुमार चौबे, तुलानारायण राय, डा. अमित बौद्ध आदि उपस्थित रहें।

Topics: दुदही

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking