Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Nov 14, 2024 | 5:14 PM
533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव को रामकोला में श्याम भक्तों ने बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया।इस अवसर पर अयोध्या की सुप्रसिद्ध भजन गायिका बंकू सिस्टर्स ने प्रभु श्याम के भजनों की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति की। इसी दौरान प्रभु श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम भक्तों ने केक भी काटा। उत्साही भक्तों ने एक- दूसरे के साथ खूब थिरके।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मंडल समिति द्वारा रामकोला नगर स्थित श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था। दो दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार को कार्तिक मास के देव उठनी एकादशी के दिन श्री श्याम बाबा के जन्मदिन पर भजन का कार्यकाम आयोजित किया गया।, श्याम मंडल द्वारा श्याम जन्मदिन पर एक सुंदर एयं भव्य दरबार सजाया गया और श्याम भजन गायक द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गई। बाबा के भक्तों ने शाम को सवा मनी प्रसाद चढ़ाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार देर रात में प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्रवण छपड़िया, सुनीता छपड़िया, अजय केडिया , अमित तुलस्यान,मनीष तुलस्यान, श्यामलाल अग्रवाल, पवन चौधरी, सन्तोष केडिया, शंभू केडिया, संजय केडिया ,सोनी केडिया,सीमा केडिया,चंदन केडिया, निकिता केडिया, विशाल केडिया, अंजनी चौधरी, धीरज केडिया, ममता केडिया, संगीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मंजू देवी, रेनू तुलस्यान, सरोज गर्ग, अर्चना अग्रवाल, मनोज तुलस्यान, उमा तुलस्यान, अनुज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शिवम् केडिया, मनीष तुलस्यान, चेतन तुलस्यान, दीपक छापड़िया, विमल खेतान, निर्मल खेतान, पिंकी खेतान, रौनक अग्रवाल, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Topics: रामकोला