Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 21, 2023 | 7:48 PM
449
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। मंगलवार को दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के प्राथमिक विद्यालय बंगरा रामबक्स राय में नोडल शिक्षक बालकृष्ण की अध्यक्षता में बैठक संकुल की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पिछली बैठक के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर प्रगति जानी गई, दीक्षा एप पर प्रशिक्षण व शिक्षक प्रशिक्षण की प्रगति, बच्चों द्वारा तैयार किए गए टीएलएम सैंपल एवं अन्य गतिविधियों, साप्ताहिक शिक्षण चक्र, शिक्षण योजनाओं से संबंधित कार्यपत्रक और आंकलन पत्रक बनाने व प्रस्तुतीकरण पर चर्चा हुई। शिक्षण योजना को प्रभावी बनाने के लिए टीएलएम निर्माण पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने दुदही को सर्वप्रथम निपुण बनाने के लिए संकल्प लिया।
इस दौरान संकुल प्रणव प्रकाश गिरी, विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, व्यास मिश्र, रजनीश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, बजेन्द्र सिंह, मिथिलेश कुमार, योगेंद्र प्रसाद शर्मा, राजकुमार, सतीश कुमार, सतीशचंद्र शर्मा, सतीश कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, अबरार अहमद अंसारी, राजेश कुमार सिंह, अरुण कुमार आनंद आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Topics: दुदही