Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 4, 2023 | 5:48 PM
356
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। दुदही बीआरसी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला के दूसरे बैच का समापन शनिवार को हुआ हुआ।
अंतिम दिन प्रतिभागियों ने टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई। एआरपी अनिल सिंह, देवेन्द्र पांडेय, प्रणव प्रकाश गिरी, विद्या सिंह, संदर्भदातागण प्रभुनाथ सिंह, दिनेश्वर गिरी, उपेन्द्र कुमार गुप्ता, मनोहर पटेल बालकृष्ण व नवीन कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एआरपी अनिल सिंह व वरिष्ठ अध्यापक विद्या सिंह ने कहा कि इस प्रकार का टीएलएम निर्माण करें जो हमारे परिवेश मे उपलब्ध हो। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालयों मे पढ़ रहे छात्रों मे भाषाई तथा गणितिय दक्षता का विकास करना है। संदर्भदाताओं के नेतृत्व में सौ प्रतिभागियों ने कार्यशाला में फ्लैश कार्ड, भाषा कार्ड, कविता, पोस्टर, बिग बुक का निर्माण, गिनती संख्या चार्ट, दूर और पास के चित्र काई आदि निर्माण कर प्रस्तुतीकरण किया।
इस दौरान मनीष कुमार कुशवाहा, रजनीश कुमार, ओम प्रकाश उपाध्याय, पुनीत राय, तेजप्रताप सिंह आदि प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे।
Topics: दुदही