कुशीनगर। दुदही विकास खंड के चाफ न्याय पंचायत की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बतरौली धूरखड़वा के खेल मैदान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बाल खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
उच्च प्राथमिक वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बतरौली धुरखड़वा, बालिका वर्ग मे चाफ खास, कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में में बतरौली धुरखड़वा की टीम विजेता रही। जबकि प्राथमिक स्तर कबड्डी व खोखो के बालक व बालिका वर्ग मे बतरौली धुरखड़वा की टीम विजेता रही। 50 मीटर दौड़ में रंजेश, 100 मीटर असलम , 200 मीटर रंजेश व 400 मीटर मे जय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के 100 मीटर व 200 मीटर में क्रमश : गुड़िया व ताहिरा प्रथम रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर के 200 मीटर, 400 मीटर व 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्रमश: सिरजावती, संजना व गीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर लंबी कूद के बालक व बालिका वर्ग में क्रमश : सन्नी देवल व गुड़िया प्रथम रहे।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समापन व पुरस्कार वितरण सत्र को संबोधित करते हुए बीईओ देवमुनि वर्मा ने खेल गतिविधियों को पढ़ाई का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल दिया गया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव, राजेश यादव, राकेश सिंह, रविश कुमार, सुमन्त यादव, योगेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, अखिलेश सिंह, शिवशंकर तिवारी, राजेश प्रसाद, मुमताज अहमद, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…