Reported By: सुनील नीलम
Published on: Oct 7, 2023 | 6:23 PM
292
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न छात्रों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
शनिवार को प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में शामिल एआरपी अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज और देश का विकास केवल शिक्षा से ही संभव होता है। शिक्षा वह साधन है जो समाज को केवल शिक्षित ही नहीं करती वरन व्यक्ति के आत्मीय विकास में भी अहम योगदान निभाती है।
इसके लिए हमे लगन से पढ़ाई करना चाहिए। बताया कि प्रत्येक विद्यालय में जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना अनुपस्थित निरंतर विद्यालय आने वाले, कक्षा में टाप करने वाले, कविता आदि का शुद्ध पाठ करने वाले, एसएमसी व पीटीए की बैठक में उपस्थित रहने वाले अभिवावकों के पाल्यों, साफ-सुथरा व स्वच्छ रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने की योजना है। इस क्रम में एआरपी की मौजूदगी में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने छात्रों को पुरस्कृत किया।
Topics: दुदही