Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 8, 2022 | 6:35 PM
378
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कसया l कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह परिसर में कुशीनगर विधायक पीएन पाठक का प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने माल्यार्पण किया और अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया l आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि शिक्षा से उन्नति के द्वार खुलते हैँ l गुणवत्ता और नैतिक शिक्षण से मेधावी आगे बढ़ेंगे l श्री पाठक ने विद्यालय को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया l प्रधानाचार्य संतोष वर्मा, उपप्रधानाचार्य मु0 मोइनुद्दीन अंसारी एवं शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्रीराम कुशवाहा ने माल्यार्पण औऱ अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया l कार्यक्रम में कंचन मिश्रा ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत “बहा दो प्रेम की गंगा मेरे सरकार आए है” प्रस्तुत किया l संचालन मोइनुद्दीन अंसारी औऱ आभार अध्यक्ष श्रीराम कुशवाहा ने सबका आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर माननीय विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष अनिल राव, वीरेंद्र मिश्र, नंदू वर्मा, संतोष सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, राकेश जायसवाल, सुमित त्रिपाठी, सुमित वर्मा, कस्तूर चंद जायसवाल , अमिय गुप्ता , डेविड राय, चंदन राजभर, शिवेंद्र शाही, सर्वेश गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, विनोद मिश्र, अरविंद तिवारी, अजय त्रिपाठी, सुनील केशरी, अनूप दुबे , सीमा जी, पद्मावती वर्मा, निर्मला वर्मा, तमन्ना खातून, अन्नू कुशवाहा, राजेश सिंह, श्रीप्रकाश, शंकरप्रसाद, चंद्रिका वर्मा , रामप्रताप यादव, सोनू यादव, नासिर, नूर आलम, अंब्रेश शर्मा, बीएड प्रशिक्षु छात्राएँ औऱ छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं ।
Topics: कसया