Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jan 10, 2024 | 7:13 PM
282
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया के पंचायत भवन परिसर में नारायणी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय श्रीराम कथा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार से आयोजित कथा का समापन 15 जनवरी को महाप्रसाद वितरण व खिचड़ी सहभोज के साथ होगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय व आरएसएस के खंड प्रचार प्रमुख प्रवीण राय उर्फ सोनू ने संयुक्त रुप से बताया कि प्रतिदिन दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक रामनगरी अयोध्या से पधार रहीं कथावाचिका आचार्या धर्म रक्षिता शास्त्री श्रद्धालुओं को रामकथा का रसपान कराएंगी। गायत्री परिवार के सौजन्य से शुक्रवार से रविवार तीन दिन तक प्रतिदिन प्रात: आठ बजे से पूर्वाहन 10 बजे तक यज्ञ एवं हवन तथा 14 जनवरी को सायं पांच बजे से दीप यज्ञ आयोजित किया जाएगा।
Topics: दुदही