Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 11, 2022 | 5:02 PM
538
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कुबेरस्थान शिव मंदिर सभागार में गोस्वामी समाज के बैठक का आयोजन जिला स्तरीय कार्यकारिणी के गठन के उद्देश्य से किया गया ।
जिसमें जिले के प्रबुद्ध गोस्वामी बंधुओं में महंथ, अध्यापक, अधिवक्ता, व्यवसाई, ठिकेदार आदि वरिष्ठ गण की उपस्थिति में रामवृक्ष गिरि जिला अध्यक्ष गुरु गोरक्षनाथ गोस्वामी महासंघ कुशीनगर की अध्यक्षता में जिला कार्यकारणी के गठन पर जिले के एक एक नाम पर विचार करते हुए जिला संयोजक में डा राजेश गिरि हाटा, गो. पुरुषोत्तम गिरि बेलवा कारखाना, महंथ राजकुमार गिरि कुबेरस्थान, ओम प्रकाश गिरि खड्डा, रामवृक्ष गिरि कोइलसवा, प्रेम प्रकाश यति तमकुही, उपाध्यक्ष में रामप्रीत गिरि कोइलसवा, सत्यनारायण गिरि सरैया महंथ पट्टी, रमेश चंद्र गिरि लक्ष्मीपुर महंथ, जिला मंत्री में मनोज गिरि हाटा, अजय गिरि नेबुआ नौरंगिया, प्रणव गिरि दुदही, कन्हैया गिरि मझौवा, संगठन मंत्री में संतोष गिरि मंगुरी पट्टी, राजेंद्र गिरि कोहरवलिया, दिग्वविजय गिरि खड्डा, हरिहर गिरि जंगल चौरिया, लीगल एडवाइजर में अधिवक्ता बासुदेव गिरि, बनवीरपुर, अधिवक्ता अशोक गिरि कसया, अधिवक्ता अशोक गिरि पडरौना, विशिष्ट सदस्य में बांका गिरि जोकवा, देवानंद गिरि फाजिलनगर, सुरेंद्र गिरि तमकुही, राजकुमार गिरि तुर्कपट्टी, जिला कार्यकारणी सदस्य में जनार्दन गिरि हाटा, नर्वदेश्वर गिरि लक्ष्मीपुर, पवन गिरि सुकरौली, मिथिलेश गिरि रामकोला, मनोज गिरि तुर्कपत्ती, अजय गिरि गंगुआ का सर्व सम्मति से चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत माननीय विधायक अरविंद गिरि गोला की आत्मा की शांति के लिए गुरु गोरक्षनाथ गोस्वामी महासंघ कुशीनगर के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया कर बैठक का समापन किया।
इस अवसर पर रामवृक्ष गिरि जिला अध्यक्ष, गो पुरुषोत्तम गिरि, रामप्रीत गिरि, सुशीला गिरि, सत्यनारायण गिरि, अजय गिरि, बासुदेव गिरि, महंथ राजकुमार गिरि, प्रभुनाथ गिरि, अरुण गिरि, अरविंद गिरि, राजिंदर गिरि, योगेश गिरि, परमजीत गिरि, सर्वेश गिरि, प्रमोद गिरि, दीनानाथ गिरि आदि उपस्थित रहे।
Topics: कुबेरस्थान