Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 17, 2024 | 7:51 PM
289
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार तथा शिक्षक डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी ओम व गोरखपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार व प्राचार्य अभिजित शुक्ल को हिन्दी साहित्य भारती का गोरक्षा प्रान्त का अध्यक्ष व महासचिव प्रदेश नेतृत्व ने नियुक्त किया है।
उक्त आशय की जानकारी हिन्दी साहित्य भारती के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद कुमार बाजपेयी व महासचिव डॉ अमरनाथ दूबे ने दी है। उन्होंने बताया कि डॉ द्विवेदी की देश व्यापी साहित्यिक रचना मे प्राप्त ख्याति व निष्ठा, राष्ट्र प्रेम को देखते हुए किया गया है। वही आभिजित शुक्ल की सहित्यिक अभिरुचि व सेवा तथा सामाजिक पत्रकारिता को देखते हुए यह उत्तरदायित्व दिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी निराला शब्द संवाद मंच के महासचिव डॉ स़जय मिश्रा ने दूर भाष पर मिली सूचना के आधार पर दी है।