Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Dec 8, 2024 | 5:52 PM
270
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर । हाटा कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया निवासी 65 वर्षीय वृद्व की अथरहा चौराहे के पूरब बायसी देवी मन्दिर के समीप घर से निकालकर टहलने जा रहे थे कि बाइक से ठोकर लगने से मौत हो गयी ।
उक्त गाँव निवासी चन्द्रिका शर्मा उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र सुदामा शर्मा जो अथरहा चौराहे से करीब 300 मीटर पूरब पीच सड़क के दक्षिण अपनी मकान बनवाये है। शनिवार की रात लगभग 8 बजे घर से सिकटिया अथरहा पीच सड़क पर टहल रहे थे कि बायसी देवी मन्दिर के समीप सिकटिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने ठोकर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये ।और बाइक सवार व्यक्ति भी घायल हो गया । जो अपना नाम नितेश प्रसाद पुत्र महंथ प्रसाद निवासी पिपरहिया थाना रामकोला बताया। स्थानीय लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चन्द्रिका शर्मा को मृतक घोषित कर दिया । मुकामी पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चन्द्रिका शर्मा कोइलरी में रहकर नौकरी करते थे।
सेवा निवृत्त होने के बाद घर पर रह कर लड़के के साथ फर्निचर की दुकान चलाते थे। इनके तीन पुत्र प्रमोद शर्मा, पंकज शर्मा एवं प्रिंस शर्मा है। सभी शादी सुदा है। इनके दो लड़के बाहर रह कर कमाते हैं। और छोटा लड़का और पिता घर रह कर फर्निचर की दुकान चलाते थे। परिजनों का रोल रो कर बुरा हाल है।
Topics: कुशीनगर पुलिस मथौली बाजार