Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 30, 2024 | 8:17 PM
437
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । बुधवार की शाम दीपावली के अवसर पर नगर में स्थापित होने के लिए आरहे लक्ष्मी प्रतिमा के उपर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाही फैजान खां के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जहां पुष्प बरसाया गया वहीं उनके आयोजकों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत के दौरान कमालुद्दीन खां, जाबीर अली, अख्तर अली इजहार खां मोहरम अली, नूरमोहम्मद आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा में लगे नगर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा