Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 22, 2022 | 8:23 PM
402
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली परिसर में आगामी त्योहार दशहरा को लेकर प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
बैठक को संबोधित करते प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने लोगों से त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील किया।इस दौरान नगर के दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सभासद मनीष रुंगटा ने दुर्गा पूजा व दशहरा मेला में सुरक्षा,व नवरात्र में नगर में मांस मछली की विक्री पर रोक,पथ प्रकाश, शुद्ध पेय जल सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि नई परंपरा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।
इस दौरान कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र यादव,एस एस आई भिखू राय,एस आई बृजेश यादव,उदय भान कुशवाहा,फैज आलम, अनुराग कुशवाहा,राजन गौड़, अम्बरीष पटेल, अर्जुन मौर्य, सहित दर्जनों गांवों के प्रधान व सभासद तथा दुर्गा पूजा समिति के आयोजक मौजूद रहे।
Topics: हाटा