hata police station
advertisement

हाटा/कुशीनगर । स्थानीय नगर के कप्तानगंज चौराहे पर स्थित मकान में शटर खोल कर बाइक की चोरी,वाहन स्वामी ने दी तहरीर और किया कार्यवाही की मांग।

नगर के कप्तानगंज चौराहे पर स्थित मेराज अहमद पुत्र इरशाद अहमद का मकान है जिसमें नीचे दुकान स्थित है और दुसरे तल्ले पर आवास है। बुद्ववार की अर्द्ध रात्रि में मकान के निर्माण कार्य हेतू पैड बना है जिसके माध्यम से अज्ञात चोर पीछे से दुकान में घुस गये और गल्ले में रक्खे चाभी के माध्यम से शटर का ताला खोल दिया और अंदर रक्खे यू पी 57,बी डी 2695टी बी एस राइडर गाडी चुरा ले गये। संयोग की बात यह थी उस रात्रि मुर्ति बिसर्जन कार्यक्रम था और बिजली कटौती था अंधेरे का लाभ उठाकर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही वाइक स्वामी ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।वाहन स्वामी ने इस सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।