Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 24, 2021 | 4:40 PM
841
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा पीयूष कान्त राय क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक मय टीम क्षेत्रिय भ्रमण में थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि दो युवक अवैध गाजा लेकर उपनगर के कप्तानगंज चौराहे पर घुम रहे हैं,कि सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम के पहुंचते ही दोनों भागने लगे पुलिस ने दौरा कर पकड़ा,नाम पता पुछने पर अपना नाम सोनू शर्मा उर्फ कल्लू शर्मा पुत्र स्व0 विद्यासागर शर्मा सा0 वार्ड नं0 23 हाटा बाजार खास थाना कोतवाली हाटा जनपद व शहीद खां पुत्र मेहदी हसन सा0 वार्ड नं0 24 हरी टोला थाना हाटा जनपद कुशीनगर बताया।जमा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से क्रमशः 800 व 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उपरोक्त दोनों के बिरुद्व एन डी पी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।इस दौरान उ0नि0 वीरेन्द्र यादव,का0 इन्द्रलेश सिंह यादव ,का0 गुलशन कुमार ,का0 सुनील यादव प्रथम का0 प्रदीप मौर्या आदि मौजूद रहे।
Topics: कुबेरस्थान हाटा