Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 31, 2024 | 7:31 PM
534
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर जनता इंटर कॉलेज रामकोला के परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत महामंत्री चंदेश्वर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी आजादी विखंडित है क्योंकि जिस तारीख को हम सब स्वाधीनता दिवस मनाते हैं। ठीक उसके एक दिन 14 अगस्त को हमारा देश बंट गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्तों के लिए अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा और निष्ठा है। विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार यादव ने कहा कि जो हिंदू भाई मुस्लिम बन गए और वे पुनः मत्तांतरित होकर हिंदू बने हैं।
उन्हें भी यथोचित सम्मान मिलना चाहिए। प्रवक्ता मुकेश मनन ने अखंड दिवस मनाने के औचित्य पर सवाल खड़ा करने वालों से कहा कि वे प्राचीन भारत की सीमाओं पर गौर करें, सिंधु घाटी सभ्यता के अधिकांश स्थल मौजूदा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में मिले हैं। जो इस बात का प्रमाण है कि भारत की सीमाएं पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तक थी। इसमें कोई मतभिन्नता नहीं हो सकती है क्योंकि वे अपनी आंखों को खोलें एवं मौर्य साम्राज्य के सीमा विस्तार पर भी गौर करें। सभा की अध्यक्षता करते हुए उप प्रधानाचार्य नंदलाल पाल ने बच्चों को इतिहास से सबक लेने की नसीहत दी। राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्रांत अध्यक्ष अनिल बरनवाल ने विभाजन विभीषिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हम इससे कुछ नहीं सीखे तो भारत की पुन: दुर्दशा होने से कोई रोक नहीं सकता है।कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में संतोष रैना, महेश प्रसाद, मिथिलेश कुमार,देवधन सिंह, अवध यादव, निशांत यादव, राकेश कुशवाहा, सुनील गोविंद राव, रीमा यादव, राधा वर्मा, पूजा वर्मा, बैद्यनाथ मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह के अलावा विद्यालय के छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही।
Topics: रामकोला