Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jan 14, 2025 | 4:45 PM
65
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित तेलगावां में जहरीला पदार्थ खाने से एक 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सोमवार को देर शाम मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक़ स्थानीय थाना क्षेत्र के तेलगावा निवासी नूरजहां पत्नी रज्जाक पारिवारिक कलह की वजह से जहरीला पदार्थ खा ली जब इस बात की पता परिजन को लगीं तो उन्होंने उसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर नूरजहां को लेकर हाटा स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही बीते सोमवार की देर शाम उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार दिनेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार