Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 3, 2021 | 5:11 PM
886
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नगर पालिका कुशीनगर के वार्ड नंबर -6 मे आज दलित सहयोग परिवार सेवा संस्थान द्वारा जनता के बीच शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया और उपस्थित लोगों में उपहार स्वरूप राशन का वितरण किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री राजेश प्रताप रॉव उर्फ बंटी भैया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिससे इंसान अपने जीवन की सार्थकता को पा सकता है, शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान हो जाता है ।गोरखपुर मेडिकल कालेज से आए डॉक्टर भानू सिंह ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खाना खाने, बनाने या शौच के बाद से साबुन से हाथ धोने जैसे छोटी -छोटी आदते अपना कर हम बड़ी बड़ी बीमारियों से बच सकते है । उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक दौर में भी सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से वाकिफ नही है, जिसका बहुत बुरा परिणाम सामने आता है , हमे महिलाओं सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने के साथ साथ उनको सस्ता व सुरक्षित सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए भी गाँव स्तर पर कार्य करना होगा ।बड़ौदा यूपी बैंक शाखा अमरपुर, नैका छपरा के शाखा प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने महिला शशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज उत्थान ले लिए चल रहे सरकारी उपक्रमो के अलावा हम जनता को अपने स्तर से मिलकर प्रयास करना होगा, और महिला पुरुषों में भेद खत्म कर बराबरी की शिक्षा संपत्ति में अधिकार आदि विषयों पर महिलाओ को जागरूक करके समाज मे महिलाओं की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा ।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को उपहार स्वरूप राशन वितरित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री आर्यन राव राजपूत जी ने किया । इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्वांचल सेना अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, भरत सिंह, राहुल यादव, अजय पटेल, सुनील चौहान, इंद्रजीत सिंह, गोलू सिंह, मुकेश वर्मा, सिकंदर कुशवाहा समेत भारी संख्या में जनता उपस्थित रही
Topics: जटहा बाजार