Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 4, 2021 | 8:13 PM
734
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कंठी छपरा के संविलियन विद्यालय के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तर खेल का किया गया आयोजन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाकिर अंसारी के द्वारा फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। और अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ सिंहासन प्रसाद जी , डॉ संजय कुमार मिश्रा ,जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रमोद कुमार यादव , श्री अनिल कुमार, शाहिद अनवर , बहादुर प्रसाद इस अवसर पर जटहा थाना के थाना प्रभारी नंदा प्रसाद विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित रहे।इस खेल प्रतियोगिता के संचालक श्री बलराम सिंह ,मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र दुबे, शिक्षक कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में कंट्ठी छपरा प्रथम स्थान, पकहा जरार प्रथम स्थान , कंट्ठी छपरा द्वितीय स्थान रहा, बालिका प्राथमिक विद्यालय में कंठी छपरा प्रथम स्थान, प्राथमिक में कंठी छपरा प्रथम स्थान प्राप्त किया। पकहा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर के दौड़ में बालक और बालिका और प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ बालक और बालिका प्राथमिक स्तर जूनियर स्तर पर कबड्डी खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया।
50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में बिकाऊ प्रथम स्थान, बृजेश द्वितीय स्थान ,सुहेल तृतीय स्थान, रहा। 50 मीटर के दौड़ में बालिका प्राथमिक स्तर मे मुजैदा प्रथम स्थान जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में रंजीत श्रीवास्तव प्रथम स्थान , विशाल द्वितीय स्थान ,जमीर अंसारी तृतीय स्थान ,रहा। बालिका वर्ग में निशा प्रथम स्थान, प्रमिला द्वितीय स्थान, प्राप्त किया है।
Topics: जटहा बाजार