जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । जनपद कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत चिरगोड़ा में आज ब्रम्ह स्थान पर किर्तन हेतु सफाई करवाते हुए ग्राम प्रधान उदयभान मद्धेशिया जो पूर्वजो से पूजा व कीर्तन 24 घण्टे कार्यक्रम होता है लगभग 60 वर्ष पहले से कीर्तन का कार्यक्रम होता आ रहा है ग्राम सभा के लोगो मे काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम को मनाते आ रहे है
बताया जाता है कि एक आदमी ब्राम्हड़ समाज के बाहर गये थे जब वापस घर आये तो उनकी पत्नी पूछी की क्या कमाए हैं तो उन्होंने बोला लो एक मुट्ठी सरसो जब मेरा रूप बदलेगा तो सरसो को मेरे उपर फेक देना लेकिन ऐसा पत्नी नहीं कि तभी से नरसिंह ब्रम्ह बाबा के नाम से पूजा व कीर्तन का कार्यक्रम होता हैं जो काफी दूर दूर से लोग आते है और मन्नत माँगते हैं और पूरा होता भी है जो नरसिंह ब्रम्ह स्थान हैं जिसमें शिवपूजन मद्धेशिया,ओमप्रकाश कुशवाहा, अशोक मद्धेशिया, विकास वर्मा शैलेन्द्र वर्मा, अनिल मद्धेशिया, दीपेंद्र मद्धेशिया, अमेरिका भारती,शिरी शर्मा संजू मद्धेशिया, आदि लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…