कप्तानगंज/कुशीनगर। बोदरवार रेलवे ढाला निकट एक युवक की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
शनिवार को कप्तानगंज थाना अन्तर्गत बोदरवार रेलवे ढाला के समीप दिवाकर निषाद पुत्र सिधारी निषाद उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी बोदरवार रेलवे लाईन के समीप अपना खेत देखकर वापस अपने घर आ रहा था कि ट्रेन के चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर गांव के सैकड़ों महिला पुरुष एकत्रित हो गए।
घटना स्थल पर पहुंचे मृतक की पत्नी सुनीता देवी बच्चे निकेश व आर्यन शव को देखकर जोर जोर से रोने लगे जिस पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी।