Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 7, 2022 | 6:08 PM
2406
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगज के ग्राम सभा वसहिया उर्फ कप्तानगंज के हरिजन बस्ती टोला झझवा के प्राथमिक विद्यालय परिसर व आस-पास हुए अतिक्रमण कुछ लोगों द्वारा किया गया था जिसको उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल के आदेश पर राजस्व व पुलिस टीम द्वारा विद्यालय के उन सभी अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा कर साफ करा दिया गया।
मालूम हो कि शनिवार को उक्त प्राथमिक विद्यालय परिसर व रास्ते को कुछ दिनों पूर्व उप जिलाधिकारी ने गोद ली है कि शिक्षा को बेहतर है सके , वहां जाने के बाद मालूम हुआ कि विद्यालय के आस पास के भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखाहै उसको लेकर बच्चों व शिक्षकों को आने जाने में काफी असुविधा होती थी जिसको आज साफ कराया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान सुबाष यादव चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता सहित विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज