News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: 34 रन से जीत दर्ज कर सलेमपुर बना केपीएल-2023 का विजेता

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Feb 14, 2023 | 6:45 PM
399 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: 34 रन से जीत दर्ज कर सलेमपुर बना केपीएल-2023 का विजेता
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज प्रीमियर लीग 2023 कनोडिया इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज के मैदान में केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के नौंवे दिन मंगलवार को फाइनल मैंच खोटही व सलेमपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

जिसमें खोटही के कप्तान अत्रिमुनि ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, बल्लेबाजी करने उतरी सलेमपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनायी। 174 रन का पीछा करने उतरी खोटही की टीम 12 ओवर में 139 रन ही बना सकी, जिससे 34 रन से सलेमपुर की टीम विजयी रही। सलेमपुर के ऑलराउंडर डब्लू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने 22 गेंद में 66 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी लिया। इस मैंच के मुख्य अतिथि कुशीनगर सासंद विजय कुमार दुबे व क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे। विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी कप देकर सम्मानित किया तथा पुरस्कार वितरण किया इस मौके पर मिडिया को सम्मानित किया गया। मैंच के संरक्षक संजय यादव व आयोजक अंशु गुप्ता ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया‌।

इस मौके पर संतोष जायसवाल,राम गोपाल गुप्ता आनन्द मिश्रा राधे श्याम पासवान,बैजनाथ गुप्ता,ब्रह्म सिंह,डा0 उपेन्द्र सिंह,बैजनाथ कसौधन,शुभम कश्यप,राजगोपाल मिश्रा,राहुल गुप्ता,साजिद अली, महफूज आलम,विशाल रावत पंकज शर्मा,शिवम, गणेश,चंदू,दानिश और सोनू पोलार्ड,अरुण साहनी , छोटू,शौर्य जीत गुप्ता ,विकास आदि मौजूद रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking