addaa Bbreaking
advertisement

कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर सुधियानी पेट्रोल पंप के पश्चिम ट्राली टैक्टर की चेपट में आने से लगभग 60 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

सोमवार को इन्द्रवती पत्नी स्व.सुकई साहनी ग्राम सभा मेहडा थाना कप्तानगंज कुशीनगर सुधियानी से बाजार कर अपने घर वापस मेहडा लौट रही थी‌ कि पिपराइच के तरफ से आ रही डबल ट्राली लेकर आ रहे टैक्टर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, जबकि ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे है।