Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 27, 2023 | 7:51 PM
397
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर । सैकड़ो वर्ष लगती चली आ रही है श्रद्धा का पूर्व सौ काशी तो एक बांसी मे डूबकी लगा जीवन धन्य करने की पंरपरा आज भी कायम है।
उल्लेखनीय है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की अल सूबह यूपी और बिहार से लाखो श्रद्धालाओ ने राम काट बांसी नदी मे आस्था की डूबकी लगाई ।मेले मे आये दुरदराज से विभिन्न प्रकार के झुले सर्कस ट्रेन आदि मनोरंजन मिठाई के समान का श्रद्धालुओ एंव बच्चों ने खूब आनंद उठाया महिलाएँ हर एक माल 10दस से पचीस रूपया की सजी मंडी मे खुब खरीदारी की यह मेला एक सप्ताह तक चलेगा मेले मे आने जाने वाले श्रद्धालुओ की जमावड़ा खूब चला रही है।
मेले मे आने वाले श्रद्धालुओ की सेवा मे जुटे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह सदर विद्यायक मनीष जयसवाल इनके बड़े भाई संतोष जयसवाल के द्वारा मेला परिसर मे पंडाल लगा श्रद्धालुओ को रूकने ठहरने और जनक फाउंडेशन के तरफ से निशुल्क दवा वितरण के साथ भोजन कराने की बेहतरीन व्यवस्था की गयी थी।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रिय गृह राज्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता आरपीएन सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल सदर विद्यायक मनीष जयसवाल सदर एसडीएम महात्मा सिंह सीओ सदर पडरौना द्वारा मेले मे आये श्रद्धालुओ का भोजन कराया गया पडरौना क्षेत्र बांसी पुलिस चौकी इंर्चाज ज्ञान प्रकाश सिंह सुर्यवंसी मुख्य आरक्षी उपेन्द्र सिंह गौरव वर्मा आदि पुलिस टीम द्वारा मेले मे आये श्रद्धालुओ निशूल्क भोजन कराया गया ।बखूबी मेले सुरक्षा व्यवस्था का कुशल निर्वहन किया ।
Topics: जटहा बाजार