Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 10, 2022 | 7:55 PM
519
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। शांति सद्भावना मंच कुशीनगर द्वारा निरंकारी इंटरमीडिएट कालेज परिसर में बाल महोत्सव कार्यक्रम आयोजन कर राष्ट्रीय एकता, शांति व न्याय का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कबड्डी, खो – खो, पोस्टर, चित्रकला, सामान्य ज्ञान, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में खेल प्रतियोगिता में कबड्डी का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। कहा कि हमारी संस्कृति सर्वे सुखिनः, सर्वे भवन्तु की रही है
बाल महोत्सव जैसे आयोजन से बच्चों को सीखने, समझने और कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। इसी कड़ी में राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने कहा कि हमारे देश में मेल – जोल की परंपरा प्राचीन काल से रही है। देश की आजादी की लड़ाई हर जाति, धर्म के लोगों लड़ी। इस कार्यक्रम से हमारे मूल्य मजबूत होते हैं जो सेवा, सहयोग और मानवता पर आधारित है। बच्चों ने रंगोली, पोस्टर आदि बना कर प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत व उद्बोधन माल्यार्पण कर आयोजक/जोनल ट्रेनर मो0असलम ने किया। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य अवधेश चौरसिया ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया और संचालन धीरेंद्र त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नई दिशा सचिव हरीओम मिश्रा, माकपा नेता अयोध्या लाल श्रीवास्तव,प्रदेश कवाडिनेटर रामकिशोर चौहान, प्रधानाचार्य महेश पासवान,, व.पत्रकार हृदयानन्द शर्मा, गोलू शर्मा,संजय सिंह, अब्दुल मजीद, पवन शर्मा, दयालु चौहान, रमेश पासवान, पत्रकार संदीप सिंह आदि सहित विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार चौरसिया, संजय श्रीवास्तव, अर्जुन गुप्ता, सुधा राय, ज्योति गुप्ता,छेदी सिंह, आफरीन शेख, राधा जायसवाल, विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा,माधुरी सिंह आदि शिक्षक, शिक्षिका व गणमान्य अतिथि गण तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।
Topics: कसया