Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 7, 2022 | 6:44 PM
559
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील कसया अंतर्गत कुडवा उर्फ दिलीप नगर के गुरुमिया अछैबर टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय मे बुधवार को स्कूल परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण पर बल दिया गया ।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार वर्मा ने बच्चों को कहा कि पढ़ाई व अन्य क्रिया कलाप के साथ- साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी पुरी जिम्मेदारी निभायेl साथ ही सभी विद्यार्थी अपने घर पर अपने शब्दों व अन्य भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने माता-पिता सेवा की करे तथा बड़ो की बात माने और उनका आदर करें lइस दौरान स्कूल चलो अभियान पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर राजन सिंह,कन्हैया लाल राजभर,संगीता वर्मा,बृजेश कुमार पान्डेय,डी के यादव,मौकल प्रसाद परिचायक सहित शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: कसया