News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: मेधावी छात्रों को दिया गया उत्कृष्ट सम्मान

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 28, 2022 | 8:53 PM
462 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: मेधावी छात्रों को दिया गया उत्कृष्ट सम्मान
News Addaa WhatsApp Group Link
  • लोकतंत्र पर खतरा तों संविधान पर खतरा- स्वामी प्रसाद 

मो0असलम/पवन कुमार शर्मा

कसया/कुशीनगर। बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में रविवार को डॉ. गीता यादव के प्रथम जयंती पर प्रो.राजा यादव मेमोरियल एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा डॉ. गीता यादव उत्कृष्ट पुरस्कार 2022 का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य रहे । मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए अपने  सम्बोधन में कहा कि शिक्षा में वो ताकत है जिससे हम कोई भी मंजिल हासिल कर सकते है l यह भगवान बुद्ध की धरती है जिन्हे ज्ञान की प्राप्ति के बाद कुशीनगर में हीं उनका का महापरिनिर्वाण हुआ था । लोकतंत्र खतरे में पड़ने वाला है, अगर लोकतंत्र पर खतरा पड़ेगा तो संविधान पर भी खतरा पड़ेगा । जो शिक्षा नीति आया है,उससे गरीब बच्चो को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है । हमारे यहां नारियों को पढ़ने लिखने का अधिकार नही था । देश की आजादी के बाद बाबा साहब अम्बेडकर के लिखें संविधान से गरीबों तथा शुद्रो को पड़ने का अधिकार मिला थाऔर नारी शिक्षा पर भी बल दिया गया था l

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

उसी नीति के द्वारा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को भी शिक्षा मिला था।सपा जिलाध्यक्ष मनोज यादव , पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी , पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश प्रताप राव ऊर्फ बंटी राव , डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता , ए के बादल , रणविजय सिंह ,  पूर्व एम एल सी राम अवध यादव , भंते महेन्द्र भंते,हैदर अली राईनी आदि मंचासिनो ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन मजिबुल्लाह राही ने किया । कार्यक्रम के समापन के पूर्व  सभी बच्चो के उनके उज्वल भविष्य की कामना करते  कुल 64 मेधावी बच्चो को पुरस्कार तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l सम्मान व पुरस्कृत हुए मेधावियों में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट , सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट , आईसीएसई बोर्ड से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट , मदरसा बोर्ड तथा स्पोर्ट्स आदि के बच्चे शामिल रहे ।इस अवसर पर छात्र -छात्राओं, अभिभावक सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन मौजूद रहे l 

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking