Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 24, 2022 | 6:50 PM
649
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। विकास खंड कसया के कम्पोजिट विद्यालय सिरसिया के परिसर में शनिवार को न्याय पंचायत बेलवा दुर्गारॉय का बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसहा 2 ओवरऑल चैंपियन रही ।
प्रतियोगिता का उद्घघाटन पूर्व विधायक रजनीकांत मणि जी के द्वारा दीपक प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा खेल प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राकेश कुमार जायसवाल जी ने बच्चो का उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरित किये। पूर्व प्रधान चंद्रिका वर्मा अध्यक्षता किए। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरमौटा एवं कम्पोजिट विद्यालय सिरसिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरमौटा की टीम विजयी हुई। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में भैंसहा 2 प्रथम तथा सिरसिया द्वितीय स्थान पर रही।प्राथमिक वर्ग के कबड्डी में बालक प्राथमिक विद्यालय कुरमौटा तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सिरसिया प्रथम और द्वितीय स्थान पर नीबी खोराबार रहे । जूनियर स्तर खो-खो बालक तथा बालिका वर्ग में भैंसहा 2 प्रथम व कम्पोजिट विद्यालय सिरसिया द्वितीय स्थान पर रहा । प्राथमिक वर्ग के खो-खो बालक तथा बालिका वर्ग में सिरसिया प्रथम तथा नरकटिया खुर्द द्वितीय स्थान पर रहा । जूनियर स्तर के 100 मीटर दौड़ में कुरमौटा के जमीर प्रथम व तनवीर द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में सिरसिया की खुशी भारती प्रथम तथा ज्योति द्वितीय स्थान पर रही । प्राथमिक स्तर के 100 मीटर दौड़ में बेलवदुर्गाराय के सैफुल्लाह प्रथम तथा सिरसिया का शिवम दितीय तथा बालिका वर्ग में नीबी खोराबार की शबाना प्रथम तथा कुरमौटा की सीमा द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर सिरसिया तथा जूनियर स्तर में भैंसहा 2 की टीम ओवरऑल चैंपियन रही।इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए नोडल शिक्षक हरीन्द्र कुमार चौरसिया,दिलीप सिंह, कृष्ण मोहन नामित थे।संचालन राजीव नयन द्विवेदी ने वआभार ज्ञापित प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने किया।
इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोरखपुर मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल सुमित त्रिपाठी, राकेश गिरी,नीरज श्रीवास्तव,यशोदा नंद द्विवेदी,बदरुजम्मा सिद्दीकी, प्रियंवदा शर्मा, रेनू सिंह, स्वाती देवी, आशा देवी, कल्पना, नीतू बाला, भगवंता देवी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अरुणेश मिश्र, संतोष मौर्य, निशांत पांडेय, अमित राय, सुधीर राय,अखिलेश कुमार, अरविंद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार दूबे, जय प्रताप राव व रसोईया अमरावती, सोनमती, प्रभावती, गुदिया आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया